आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने एक बार फिर राज्य सरकार को घेरा है और सीएनटी, एसपीटी एक्ट के संरक्षण की वकालत की है। इसमें राज्य सरकार की विफलता का भी आरोप लगाया है। मंगलवार को पुराने विधानसभा परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद धरती आबा बिरसा मुंडा और अन्य शहीदों के योगदान से राज्य में सीएनटी, एसपीटी एक्ट बना। उद्देश्य था जनजाति समाज की जमीन, विरासत की रक्षा करना, पर इतना कुछ होने के बाद भी यहां जमीन लूटी जा रही है। लोबिन के मुताबिक वह दिन-रात सोचते हैं कि इस स्थिति में गुरुजी (सांसद शिबू सोरेन) को कैसा महसूस हो रहा होगा। वह ग्लानि महसूस करते होंगे। स्थिति यह है कि आज राज्य में बहुत सारे छवि रंजन जैसे पदाधिकारी हो गये हैं, और ना जाने कितने छवि यहां हैं। यहां पर जो प्रशासनिक पदाधिकारी, डीसी हैं, वे नियमों को तोड़ कर जमीन बिकवा रहे हैं। यहां अंचल के किसी कर्मी के घर में छापा पड़ा, तो नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी। जमीन के भी कागजात उसके घर से मिले। आइएएस पूजा सिंघल का पल्स अस्पताल भुर्इंहरी जमीन पर बना है। अब ऐसे में लोग कहां जायें। चुनावी घोषणा पत्र में झामुमो ने एसपीटी, सीएनटी एक्ट को सख्ती से लागू करने की बात की थी। उन्होंने खुद विधानसभा में भी कई बार इस मामले को उठाया। बावजूद इसके जाने कितनी छवि देखनी पड़ेगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि राज्य के सभी डीसी और सीओ की संपत्ति की जांच करायी जाये।

लोबिन हेंब्रम ने चिंता जाहिर करते कहा कि झामुमो की पहचान जल, जंगल, जमीन बचाने वाली पार्टी के तौर पर रही है। पर उसके रहते झारखंड में लूट मची है। युवा, स्थानीय लोग उनसे बात करते हैं कि हम लोगों का भविष्य कैसे सुरक्षित होगा। सरकार पहले कहती थी कि युवा जैसा चाहेंगे, वैसी नीति बनेगी, पर उन्हें लाठियां मिल रही हैं। सरकार को सोल्यूशन देना चाहिए, पर ऐसा नहीं हो रहा। केवल एसपीटी, सीएनटी एक्ट सख्ती से लागू हो जाये तो कई समस्याओं का निदान हो जाये।

30 जून को होगा राजनीतिक विस्फोट : लोबिन ने चेतावनी देते हुए कहा कि भोगनाडीह में 30 जून को राजनीतिक विस्फोट होगा। वीर शहीद सिदो कान्हू की धरती और उनके जन्मदिन पर बड़ा विस्फोट उनकी ओर से होगा। उन्होंने कहा कि सच कहना अगर बगावत है, तो मैं बागी हूं। सूत्रों की माने तो लोबिन हेंब्रम एक नयी राजनीतिक पारी की शुरूआत की घोषणा कर सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version