लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से गुरुवार को सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल मिला। उन्होंने सपा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की अनदेखी से 350 संविदा कर्मियों के बेरोजगार करने और उनके परिवार के भरणपोषण में मुश्किलें आने की जानकारी दी तथा न्याय दिलाने की मांग की।

कर्मचारी संघ ने ज्ञापन में कहा गया है कि प्रयागराज सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 प्रयागराज उ0प्र0 द्वारा संचालित डीजल महानगरीय बसों के 16 फरवरी 2023 से बंद होने से इनमें कार्यरत चालक परिचालक बेकार हो गए हैं। उनका परिवार तकलीफ में है। उनके बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो गई है। पिछले तीन महीने से रोजगार के लिए उक्त संविदाकर्मी भूख हड़ताल पर बैठे हैं पर उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। पिछले 12-13 वर्षों से ये अपनी सेवाएं दे रहे थे अब वे मुसीबत में है। सपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव ने उनकी मांगों को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version