मुंबई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब-जरुरतमंदों को विकास की मुख्यधारा में लाया है। सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले नौ वर्ष में देश का सर्वांगीण विकास करते हुए सर्वसमावेशक विकास का नया मानक तैयार किया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को मुंबई में पत्रकारों से वार्ता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में देश को आतंकवाद से मुक्त करने करने वाली मोदी सरकार ने वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है। सीतारमण ने बताया कि गरीब कल्याण योजना के माध्यम से 80 करोड़ जनता को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है। इसके साथ ही गरीबों-जरूरतमंदों के लिए 2.5 करोड़ घर और 11.72 करोड़ शौचालय का निर्माण किया गया है। नौ करोड़ से अधिक परिवारों को उज्ज्वला योजना के माध्यम से मुफ्त गैस सिलेंडर दिये जा रहे हैं। इस योजना के सिलेंडर पर दो रुपये की सब्सिडी भी दी जाती है। आयुष्मान योजना के माध्यम से पांच लाख तक का इलाज मुफ्त किया जा रहा है। करदाताओं के पैसों का विनियोग उचित प्रकार से होने के लिए मोदी सरकार ने डीबीटी प्रणाली प्रत्यक्ष रूप से अमल में लाई है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कोरोना निवारक टीके की 220 करोड़ खुराक मुफ्त में देकर टीकाकरण अभियान को प्रभावी ढंग से अमल में लाया गया। इस कालावधि में दुनियाभर के देशों में फंसे लाखों भारतीय नागरिकों को सुरक्षित ढंग से स्वदेश लाया गया। सीरिया, यमन, यूक्रेन सहित अन्य देशों में विपरीत परिस्थितियों में फंसे 20 हजार से अधिक भारतीय नागरिकों को मोदी सरकार ने भारत में लाया। मोदी सरकार के कार्यों की वजह से ही भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवे क्रमांक की अर्थव्यवस्था बन गई है। मोदी सरकार के कार्यकाल में नौ वर्षों में हवाई अड्डे, एक्सप्रेस-वे, प्रबंधन शिक्षा संस्थान (आईआईएम), चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एआईएमएस), आईआईटी की संख्या में बड़े पैमाने पर वृद्धि होने की जानकारी आंकड़ों के साथ श्रीमती सीतारमण ने दी।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, राज्य के पर्यटन, कौशल्य विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढा, राज्य में महाजनसंपर्क अभियान के प्रमुख विधायक प्रवीण दरेकर, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version