लोहरदगा। झारखंड सरकार ने आदर्श विद्यालय योजना के तहत विकसित किए गए 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का नाम बदल दिया है। अब सभी विद्यालय सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के नाम से जाने जाएंगें। इसी क्रम में लोहरदगा नदिया हिंदू हाई स्कूल का नाम भी परिवर्तित कर उसके स्थान पर अब सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस लोहरदगा कर दिया गया है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में तीखा आक्रोश है।
लोहरदगा के नदिया हिंदू हाई स्कूल की स्थापना आजादी से पूर्व 1931 ईस्वी में हुई थी। बिड़ला ने स्कूल बनाने के लिए जमीन दी थी। यह जमीन मौजा नदिया में थी, इसलिए उस समय के लोगों ने इस स्कूल का नामकरण नदिया हिंदू हाई स्कूल किया था। इस स्कूल का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। यहां से पढ़ाई करने वाले अनेक छात्रों ने देश का मान बढ़ाया है। यह इस क्षेत्र की एक प्रमुख धरोहर है।
अब झारखंड सरकार ने इस स्कूल का नाम बदलकर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस लोहरदगा कर दिया है। सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि जिन स्कूलों में महापुरुषों का नाम है, वहां महापुरुषों के नाम नहीं हटाकर उसके बाद सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जोड़ा जाएगा। लोगों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि नदिया हिंदू हाई स्कूल का नाम इस क्षेत्र के जन भावनाओं से जुड़ा हुआ है। नदिया हिंदू नाम हटने से इस क्षेत्र के लोग क्षुब्ध एवं आक्रोशित है। इसके नाम में परिवर्तन से लोगों की भावना आहत हो रही है। पिछले दिनों इसको लेकर जय श्री राम समिति की बैठक भी आयोजित की गई और आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।
विभागीय सचिव ने किया नोटिफिकेशन जारी: डीईओ
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनंदा दास ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ये सही बात है और अब लोहरदगा का नदिया हिंदू हाई स्कूल का नाम अब सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस लोहरदगा होगा। शिक्षा सचिव के द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
ये गलत है, जरूरत पड़ी तो मैं न्यायालय की शरण में जाऊंगा : मदनमोहन पांडेय
शिक्षाविद मदन मोहन पांडे का कहना है कि यह सरकार का निर्णय सरासर गलत है। बिरला जी ने जमीन दान में दी थी तो शर्त यही थी कि इस विद्यालय का नाम नदिया हिंदू उच्च विद्यालय ही होगा। इसके भवन निर्माण में राय साहब बलदेव साहू ,श्री कृष्ण साहू, मनु बाबू सहित अन्य लोगों ने भी आर्थिक मदद की थी। नियम यह भी है कि आप किसी भी स्कूल का नाम नहीं बदल सकते हैं। स्कूल से हिंदू नाम हटाना सरासर गलत है। आप इसे नदिया हिंदू स्कूल ऑफ सीएम एक्सीलेंस कर सकते हैं। यदि यही स्थिति रही तो ऐसे में कोई भी व्यक्ति जमीन दान में नहीं देगा। यह सरकारी जमीन नहीं है। यह स्कूल के लिए दी गई है। यह गलत हो रहा है। आवश्यकता पड़ी तो मैं उच्च न्यायालय की शरण में जाऊंगा।
भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार में नदिया हिंदू हाई स्कूल शब्द आज भी अंकित है। और यह लोहरदगा का गौरव प्राप्त विद्यालय नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय के नाम से हिन्दू शब्द को हटाने का निर्णय लेकर राज्य सरकार लोहरदगा के ऐतिहासिक महत्व के साथ-साथ सनातन भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ करने का कार्य कर रही है। इसके विरुद्ध जन भावना को जागृत करने की आवश्यकता है तथा एकजुट होकर शीघ्र ही आन्दोलनात्मक कार्यक्रम की तैयारी करने की जरूरत हैं।
हिंदू समाज की बड़ी आबादी मर्माहत: रितेश कुमार
विहिप नेता रितेश कुमार साहू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय का नाम परिवर्तित किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहते हैं कि ऐतिहासिक धरोहर के साथ छेड़छाड़ दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि परिवर्तन ही करना था तो ऐतिहासिक नाम के साथ परिवर्तन होना चाहिए ना कि उसे विलोपित कर नाम परिवर्तन किया जाए। इससे हिंदू समाज की एक बड़ी आबादी मर्माहत हुई है।