काठमांडू। सुप्रीम कोर्ट ने वायरल ऑडियो मामले में सांसद ढाका कुमार श्रेष्ठ को पद से हटाने के चुनाव आयोग के फैसले पर सोमवार को रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस मामले में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) और सांसद श्रेष्ठ को तलब किया है।
आरएसपी ने श्रेष्ठ को सांसद पद से हटाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र भेजकर उनके स्थान पर बिंदवासिनी कंसाकर को सांसद नियुक्त करने का अनुरोध किया था। उस हिसाब से कंसकर को आज ही सांसद चुने जाने का सर्टिफिकेट भी मिल गया है। अब चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगने से कंसकर को संसद में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा।
दरअसल, 23 अप्रैल को हुए उपचुनाव से पहले सांसद श्रेष्ठ का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह व्यवसायी दुर्गा प्रसाई से 2 करोड़ की मांग करते हुए सुनाई दे रहे थे। इसके बाद आरएसपी ने श्रेष्ठ को पार्टी से निष्कासित करके पद से भी हटाने का फैसला लिया था।