जम्मू। जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान कुपवाड़ा निवासी मोहम्मद उबैद मलिक के रूप में हुई है। उसके पास से हथियार व विस्फोटक बरामद हुए हैं। एनआईए की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

एनआईए के अनुसार मोहम्मद उबैद मलिक को जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश की संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया है। मोहम्मद उबैद मलिक पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर के लगातार संपर्क में था। जांच में यह भी पता चला है कि आतंकी उबैद मलिक पाकिस्तान स्थित अपने कमांडर को विशेष रूप से सैनिकों और सुरक्षाबलों की आवाजाही के बारे में गुप्त जानकारियां दे रहा था।

एनआईए ने उसके कब्जे से हथियार, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज आईईडी, रिमोट कंट्रोल से चलने वाले स्टिकी बम और चुंबकीय बम, नशीले पदार्थ व नकदी बरामद किए हैं। एनआईए की जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि वह जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए आईईडी और विस्फोटक स्थानीय स्तर पर भी इकट्ठे कर रहा था। उसका इरादा अल्पसंख्यकों व सुरक्षाबलों को निशाना बनाना कर जम्मू-कश्मीर में माहौल बिगाड़ कर यहां की शांति को भंग करने का था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version