– ओडिशा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
नई दिल्ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में पटनायक ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए विपक्षी मोर्चे की संभावनाओं को खारिज कर दिया। पटनायक ने एक सवाल पर कहा, “जहां तक मेरा संबंध है, तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है।”
प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात पर पटनायक ने कहा कि हमने पुरी में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित ओडिशा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। पटनायक ने कहा, मैंने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए बात की थी जिसे हमें पुरी में स्थापित करना है। भुवनेश्वर में अब बहुत अधिक ट्रैफिक हो रहा है इसलिए हम एक विस्तार चाहते हैं। पटनायक ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें इस संबंध में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।