लोगों को जागरूक करें, योजनाओं का दें लाभ
रांची। सीएम ने नव नियुक्त सरकारी वकीलों से कहा कि आप सरकार के अभिन्न अंग के रूप में काम करेंगे। झारखंड प्रदेश जहां आदिवासी, दलित और पिछड़ों का एक बड़ा वर्ग बसता है। यहां के लगभग आमजनों को तो कानूनी व्यवस्था, कानूनी नियम के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं हैं। ऐसे में उनको न्याय दिलाना, उनके पक्ष में खड़ा होना होगा। उनके लिए कोर्ट में दलीलें देना कितना आसान और कितना मुश्किल हो सकता है ये आपको अंदाजा होगा। मुझे जो जानकारी प्राप्त है उसके अनुसार राज्य के जेलों में बंद बहुत सारे गरीब ऐसे हैं जो पैसे के अभाव में न वकील कर पाते हैं और कोर्ट जाने में सक्षम हैं। हालांकि, सरकार उनके लिए कई तरह की योजना चलाती है। हमारे गांवों में लोगों को ये भी पता नहीं है कि सरकार वकील मुहैया कराती है। जिसका पूरा खर्च सरकार देती है उन्हें कोई खर्च नहीं देना पड़ा। ये प्रचार करना जरूरी है। ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें।