रांची।भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को प्रदेश स्तरीय आजीवन सहयोग निधि अभियान की बैठक संपन्न हुई। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने की, जिसमें नेता विधायक दल एवं पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व अभियान टोली के प्रदेश संयोजक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय सहित प्रदेश टोली के सदस्य संजीव अग्रवाल, संजीव विजयवर्गीय, विनोद सिंह, गणेश तिवारी सहित सभी जिला अध्यक्ष, सभी जिला प्रभारी व अभियान की जिला टोली के सदस्य भी उपस्थित रहे. इस दौरान दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा अपनी नीतियों सिद्धांतों के साथ अपनी कार्यपद्धति के बल बूते ही पार्टी विथ डिफरेंस बनी है. भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी की पंच निष्ठाओं के प्रति जितने समर्पित है, उतना ही सचेत आर्थिक शुचिता के लिए भी हैं. पार्टी समर्पण दिवस के अलावा धन संग्रह के लिए आजीवन सहयोग निधि अभियान भी चलाती है. इस वर्ष प्रदेश भाजपा ने 15 मई से 10 जून तक आजीवन • सहयोग निधि अभियान चलाने का निर्णय लिया है, अभियान से पार्टी का संपर्क एवं सामाजिक जुड़ाव बढ़ेगा. सहयोग निधि दाताओं के मन में राष्ट्र सेवा के लिए समर्पण का भाव और मजबूत होगा।
सबका साथ, सबका विकास पार्टी का मंत्र: बाबूलाल
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास पर विश्वास करती है. भाजपा अपने नीतियों कार्यक्रमों के लिए जनता का सहयोग तो प्राप्त करती ही है, साथ ही पार्टी की गतिविधियों के सफल संचालन के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ जनता से आर्थिक सहयोग भी प्राप्त करती है ।
नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की नीतियों कार्यक्रमों पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा, लोग सशक्त भारत के
सशक्त भाजपा भी देखना चाहते हैं. इसलिए जनता न सिर्फ मतों के माध्यम से बल्कि भाजपा के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने
के लिए आर्थिक सहयोग भी बढ़ चढ़कर करना चाहते हैं. डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि अभियान के सफल संचालन
केलिए प्रदेश एवम जिला स्तर की टोली बनाई गई है,
अभियान को सफल बनाने के लिए जिला मंडल एवम बूथ स्तर तक बैठक आयोजित कर योजना बनाते हुए समाज से आर्थिक सहयोग प्राप्त करना है. सहयोग राशि दबाव से नहीं, आग्रह पूर्वक प्राप्त करना है, आजीवन सहयोग निधि दाताओं को इनकम टैक्स कानून की धारा 80 जीजीबी 80 जीजिसी के तहत 100% छूट प्राप्त है. अभियान में सहयोग राशि समर्पण में पार्टी के प्रदेश से बूथ सभी स्तर के नेता कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपेक्षा है।