पूर्वी सिंहभूम। सोनारी थाना क्षेत्र स्थित बाबा कुटी मंदिर के पास रविवार रात उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी ब्लिंकिट के कर्मचारियों और स्थानीय बस्तीवासियों के बीच विवाद ने अचानक मारपीट और पथराव का रूप ले लिया। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) बुलानी पड़ी और करीब दो घंटे तक पूरा इलाका तनावग्रस्त रहा।

जानकारी के मुताबिक, बाबा कुटी मंदिर के पास संचालित ब्लिंकिट स्टोर के बाहर कर्मचारी अपनी डिलीवरी गाड़ियां बड़ी संख्या में सड़क पर खड़ी कर देते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शनिवार को इसी मुद्दे पर बस्ती के एक युवक और ब्लिंकिट कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ था, जो हाथापाई तक पहुंच गया।

रविवार को घटना ने और गंभीर रूप ले लिया। आरोप है कि कर्मचारियों ने युवक से मारपीट की, जिसके विरोध में बड़ी संख्या में बस्तीवासी इकट्ठा होकर स्टोर का घेराव करने लगे। दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट के साथ पत्थरबाजी तक शुरू हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन भीड़ काबू से बाहर रही। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तुरंत क्यूआरटी को बुलाया, जिसने मौके पर पहुंचकर किसी तरह स्थिति को शांत कराया।

तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और इसमें शामिल लोगों की पहचान कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद स्टोर प्रबंधन वाहन खड़ी करने से होने वाली समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। लोगों का कहना है कि यदि स्थायी समाधान नहीं निकाला गया तो ऐसे विवाद बार-बार भड़क सकते हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version