आरसीबी का आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया. 21 मई (रविवार) को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में आरसीबी को गुजरात टाइटन्स ने छह विकेट से मात दे दी. गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया |
आरसीबी की हार के साथ ही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है | गुजरात टाइटन्स की जीत के हीरो ओपनर शुभमन गिल रहे जिन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की पारी खेली. इस दौरान गिल ने पांच चौके और आठ छक्के लगाए. गिल की इस यादगार पारी ने विराट कोहली की मेहनत पर पानी फेर दिया. कोहली ने आरसीबी के लिए नाबाद 101 रन बनाए थे |