-25 लाख के इनामी है सुप्रीमो ब्रजेश गंझू, पुलिस के नजर में फरार

आजाद सिपाही, संवाददाता

चतरा | पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर बुधवार को प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू के लावालौंग घर में मयूरहंड थाने में दर्ज कांड 90/2018 को लेकर न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार (नोटिस) पुलिस टीम ने चिपकाया। इस्तेहार मयूरहंड थाना के अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह व एसआई मुकेश कुमार के साथ लावालौंग थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रोहित साव ने ढोल व डुगडुगी बजाकर ग्रामीणों की उपस्थिति में 25 लाख के इनामी सुप्रीमो के घर इस्तेहार चिपकाया। इस दौरान जल्द से जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की बात कही गई। आगे कहा गया कि आत्मसमर्पण नहीं करने पर अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्त ब्रजेश गंझू के खिलाफ मयूरहंड कांड संख्या 90/2018 में धारा 147/148/149/341/448/353/380/385/387 भादवि एवम 17 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए ठेकेदार को जान से मार देने की धमकी देने, लेवी व रंगदारी मांगने से संबंधित मामला दर्ज है। कांड दर्ज होने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा है। अभियान में हवलदार सरोज मिंज, आरक्षी दिनेश रजक, चालक आरक्षी दिनेश कुमार सिंह, चौकीदार सुरेश गंझू आदि शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version