रांची। झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जेडीयू के झारखंड प्रभारी और बिहार के मंत्री अशोक चौधरी, जदयू के विधायक और सह प्रभारी मनोज यादव से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान महागठबंधन की एकजुटता पर बात हुई। पार्टी के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि मुलाकात के दौरान अशोक चौधरी ने कहा कि हम सब का एक ही दुश्मन है भाजपा। इसे हराने के लिए हम सभी को एकजुटता के साथ अभी से ही मेहनत करने की जरूरत है।

प्रतिनिधिमंडल में युवा राजद के अध्यक्ष रंजन यादव, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, महासचिव मनोज कुमार पांडेय, युवा राजद के अरशद अंसारी, क्षितिज मिश्रा, अजय यादव, सहित अन्य मौजूद थे। इस दौरान जदयू के विधायक और सह प्रभारी मनोज यादव भी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version