भुवनेश्वर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ओडिशा के चार दिवसीय दौरे पर 12 मई (शुक्रवार) को भुवनेश्वर पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से वह कटक के गतिराउतपाटना स्थित केशव धाम जाएंगे। वहां संघ शिक्षा वर्ग (ओटीसी) का आयोजन हो रहा है। वह चार दिनों तक इस प्रशिक्षण शिविर में रहेंगे।
संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख रवि नारायण पंडा ने गुरुवार को बताया कि डॉ. भागवत के इस चार दिवसीय प्रवास में किसी भी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। उनका प्रवास केवल सांगठनिक कार्य के लिए रहेगा। वह 16 मई को ओडिशा से लौटेंगे।