हजारीबाग। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि मेहनत और समर्पण से अर्जित उपलब्धि स्थायी और सुखद होती है। राज्यपाल गुरुवार को हजारीबाग में दीक्षांत परेड समारोह के बाद सदर प्रखंड के नयाखाप पंचायत में ग्रामीणों से बातचीत में बोल रहे थे।
राज्यपाल ने कहा कि सम्पन्न होने के लिए मेहनत करना पड़ता है, सिर्फ स्वप्न से नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सफल होने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है लेकिन सफलता निश्चित होती है। ईश्वर अच्छे लोगों की मदद करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से उज्जवला योजना, आवास योजना के संदर्भ में पृच्छा करते हुए कहा कि कितने लोगों को लाभ प्राप्त हुआ है एवं किन्हें चाहिये?
उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों को आवास योजना का प्राप्त नहीं हुआ है, वे ग्राम सभा के माध्यम से आवेदन दें ताकि आगे की कार्रवाई हो सके। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित योजना के संदर्भ में पूछा। राज्यपाल ने लोगों से कौशल विकास के संदर्भ में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों के मध्य परिसंपत्तियों का वितरण किया।