IPL 2023, SRH vs RCB:
आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. 18 मई (गुरुवार) राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे. इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर आ गई है |
किंग कोहली ने रचा इतिहास… जड़ा छठा शतक,
विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे. कोहली के आईपीएल करियर का यह छठा शतक रहा. कोहली ने सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल की भी बराबरी कर ली है. डु प्लेसिस की बात करें तो उन्होंने 7 चौके और दो छक्के की मदद से 47 गेंदों पर 71 रन बनाए. डु प्लेसिस और कोहली ने मिलकर 17.5 ओवरों में 172 रनों की तूफानी साझेदारी की. कोहली-डु प्लेसिस ने इस साझेदारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब कोहली-डु प्लेसिस की जोड़ी किसी आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली ओपनिंग जोड़ी बन गई है |