अररिया। जिला के कुर्साकांटा के कुआड़ी वार्ड संख्या आठ में शनिवार की देर रात घर में मेहमान बनकर आये बदमाशों ने महिला की तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।महिला घर में अकेली थी और उसके पति बच्चों को लेकर बाजार चाउमीन खिलाने के लिए लेकर निकले थे।इसी दौरान पति और बच्चों को अनुपस्थिति में मेहमान बनकर बदमाशों ने घर में प्रवेश किया और नगद,आभूषण सहित करीबन पांच लाख रुपये के समानों की लूटपाट करने के बाद महिला की तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश छत के रास्ते भागने में कामयाब रहे।

सूचना मिलने पर कुआड़ी ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

बताया जाता है की मृतका मुशर्रफ के पति मो.शमसाद अपने बच्चों को चाउमीन खिलाने के लिए आठ बजे शाम को कुआडी बाजार गए हुए थे।इसी क्रम में मेहमान बनकर बदमाश घर में घुसे।जिसके बाद पत्नी मुशर्रफ ने अपने पति को बकायदा फोन कर घर में मेहमान आने की जानकारी देते हुए घर जल्दी आ जाने के लिए कहा।बच्चों को चाउमीन खिलाने के बाद शमसाद जब घर पहुंचा तो पाया कि चारों तरफ से घर का गेट बंद है।किसी तरह मुख्य दरवाजे की कुंडी खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि उनकी पत्नी का शव खून से लथपथ अवस्था में रसोईघर के पास पड़ा है।मौके पर ही हत्या में प्रयुक्त किया गया तेज धारदार हथियार भी रखा हुआ है।घर का समान बिखडा पड़ा है और घर में रखे कीमती समान और नगद गायब है।

रविवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है। कुआड़ी ओपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने घटना की सूचना रात को ही वरीय अधिकारियों को दी और शीघ्र ही घटना में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी करने का दावा किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version