कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने उत्तर 24 परगना के बारासात पुलिस जिला अंतर्गत शासन थाना क्षेत्र से अपहृत की गई एक नाबालिग लड़की को सुरक्षित बचा लिया है। पुलिस ने दोनों अपहर्ता को गुजरात के दारद से दबोच लिया है। दोनों झारखंड के रहने वाले हैं।

सीआईडी की मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक सोमवार को गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जरार खान (26) और मोहम्मद चांद शेख (23) के रूप में हुई है। दोनों साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों ने लड़की को दारद में कैद करके रखा था। लड़की को मां-बाप को सौंप दिया गया है।

सीआईडी के मुताबिक आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 363 और 365 तथा 366ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। 20 मार्च को लड़की के पिता ने शासन थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि बच्ची घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। बाद में उनके पास फिरौती के लिए कॉल आने लगीं। धमकी दी जा रही थी कि बच्ची के साथ गलत किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version