वाशिंगटन। रूस के आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का इस सप्ताहांत जापान की यात्रा का कार्यक्रम है। वह इस दौरान हिरोशिमा पहुंच सकते हैं। इसका मकसद जी-7 समूह के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे सदस्य देशों के नेताओं मुलाकात करना है।

अमेरिका मीडिया की कुछ रिपोर्टों में यूक्रेन की राष्ट्रीय रक्षा परिषद के प्रमुख ओलेक्सी डेनिलोव के हवाले से यह जानकारी दी गई है। ओलेक्सी डेनिलोव ने राष्ट्रपति जेलेंस्की की यात्रा की घोषणा राष्ट्रीय टेलीविजन पर की है। इसमें कहा गया है कि जेलेंस्की शिखर सम्मेलन के समूह में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे।

एक यूक्रेनी अधिकारी ने कहा है कि जेलेंस्की जापान कब पहुंचेंगे, इसे सुरक्षा कारणों की वजह से स्पष्ट नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भी चर्चा होने की संभावना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version