कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मादक तस्करों के शातिराना तरीके को नाकाम करते हुए एंबुलेंस के अंदर ताबूत में शव की जगह गांजा भर कर ले जा रहे चार तस्करों को धर दबोचा है। जिसमें एक महिला भी शामिल है।
मंगलवार सुबह सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत आमबाड़ी कैनल रोड के फूलबाड़ी के पास इस एंबुलेंस को रोक कर तलाशी के बाद इन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पश्चिम बंगाल नंबर के एंबुलेंस और कॉफिन को भी जब्त कर लिया गया है।आरोपितों की पहचान कूचबिहार के दिनहटा निवासी समीर दास (28), अपूर्व दे (54), पप्पू मोदक (32) और सरस्वती दास (34) के तौर पर हुई है।
हालांकि एसटीएफ जवानों के पास पुख्ता सूचना थी इसलिए इनकी आपत्ति की परवाह किए बगैर ताबूत को खोला गया जिसमें से 18 पैकेट में रखे गए 64 किलो गांजा बरामद हुए हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस स्टेशन में मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम अधिनियम एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
पता चला है कि सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए उन्होंने ताबूत में गांजा भर रखा था। उनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस तरह से इन लोगों ने कितनी बार तस्करी की है। फुलबाड़ी में जहां इन्हें पकड़ा गया है, वहां से बिहार की सीमा महज एक घंटे दूर है।