-शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की कवायद
रांची। प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के अंतर जिला और जिला स्थानांतरण के लिए 1951 प्रस्ताव मिले हैं। जिलों से मिले आॅनलाइन आवेदनों की स्क्रूटनी के लिए प्रमंडलवार दल का गठन भी कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने 29 मई को जारी दिया। आदेश में कहा गया है कि गठित दल विभागीय संकल्पों में वर्णित प्रावधान के आलोक में प्राप्त आवेदन प्राप्त हुए हैं या नहीं। इससे संबंधित प्रतिवेदन एक सप्ताह में उपलब्ध करायेंगे।
दल में शामिल

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल-नंद किशोर लाल संयुक्त सचिव, नेल नमन रसिकन प्रशाखा पदाधिकारी और मो खुर्शीद आलम कंप्यूटर ऑपरेटर।

कोल्हान प्रमंडल- मुकेश कुमार सिन्हा ओएसडी, दिनेश उरांव प्रशाखा पदाधिकारी और शैलेश कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर।
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल- जागो चौधरी अवर सचिव, सुमन माधुरी भेंगरा और अंशु कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर।
संथाल परगना प्रमंडल- अलका जयसवाल उप निदेशक, रजनीश कुमार प्रशाखा पदाधिकारी और राजेश कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर।
पलामू प्रमंडल-अरूण कुमार अवर सचिव, लक्ष्णी वर्णवाल सहायक प्रशाखा पदाधिकारी और विनीता कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version