जमशेदपुर। जिले के बर्मामाइंस मिल एंड गोडाउन एरिया में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की वजह से धुआं का गुबार दूर से ही नजर आ रहा था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई उधर जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा। 10 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहीं हैं।

वहां मौजूद लोगों ने कहा कि किसी को नहीं मालूम कि आग कैसे लगी। जब उनसे यह पूछा कि आग कब लगी, तो उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे से आग लगी हुई है। क्या आग किसी गोदाम में लगी है, इस पर लोगों ने कहा कि नहीं, गोदाम के पास एक मंदिर है, वहां मौजूद कचरे में आग लगी है।

स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि मंदिर के पास रबर की पैकिंग होती है, उसमें आग लगी है। चूंकि आग रबर के कचरे में लगी थी, इसलिए लपटें ज्यादा तेज थीं। दमकल विभाग का इंजन आग बुझाने के लिए पहुंचा, तो लोगों ने कहा कि अगर दमकल गाड़ी दूसरी ओर से आती, तो आग पर जल्द काबू पाने में आसानी होती।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version