रांची। हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के सांढ, कांडतरी और हरली गांव में ट्रैक्टर में आगजनी की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। 10 दिन में इन गांवों में 11 ट्रैक्टर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। हत्या के आरोप में बाल सुधार गृह से फरार आरोपी ने रंगदारी के लिए गिरोह बनाया था।
गिरफ्तार आरोपियों में बड़कागांव थाना क्षेत्र के हरली निवासी सरगना गौतम कुमार उर्फ सिद्धार्थ, अरुण कुमार उर्फ योगेंद्र कुमार, अशोक कुमार, सुनील कुमार और गोंदलपुरा निवासी कुलदीप कुमार महतो का नाम शामिल है। आरोपी के पास से दो देसी कट्टा, 3.15 की चार गोली, 10 पीस रंगदारी का हस्तलिखित पर्चा, घटना में प्रयुक्त सात मोबाइल, एक बाइक और रस्सी सुतली, माचिस, दस्ताना, फुल फेस मास्क पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार बड़कागांव थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने 13/14 मई की रात सांढ़ गांव में तीन ट्रैक्कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। 16/17 मई की रात कांडतरी गांव में तीन ट्रैक्टर के इंजन को पूरी तरह जला दिया एवं एक ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया, जबकि 23/24 मई की मध्य रात्रि हरली गांव में एक ट्रैक्टर के इंजन को पूरी तरह जला दिया गया तथा तीन ट्रैक्टर को आग लगा कर क्षतिग्रस्त करने की घटना कारित करते हुए 15 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी। मामले को लेकर बड़कागांव थाना में (कांड संख्या 122/24) प्राथमिकी दर्ज की गयी। मामले को लेकर बड़कागांव एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया। एसआइटी टीम ने कार्रवाई करते हुए सरगना समेत पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गौतम कुमार उर्फ सिद्धार्थ के विरुद्ध कटकमदाग थाना (कांड संख्या 59/21) में हत्या का मामला दर्ज है। गौतम कुमार वर्तमान में बाल सुधार गृह से फरार चल रहा था।