-आलमगीर आलम को इडी ने पूछताछ के लिए मंगलवार को बुलाया
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेसी नेता आलमगीर आलम को इडी ने मंगलवार 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। मंत्री को यह समन उनके ओएसडी रहे संजीव लाल के कबूलनामे के बाद किया गया है। अब मंत्री कमीशन के इस खेल के लपेटे में आ गये हैं। अगर आरोपों की पुष्टि हुई तो मंत्री की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ओएसडी ने इडी के अधिकारियों के सामने यह कबूल किया है कि कमीशन का एक बड़ा हिस्सा मंत्री को मिलता था। पिछले सोमवार को ओएसडी के नौकर जहांगीर आलम के घर से करीब 32 करोड़ रुपया बरामद हुआ था।
इसमें से आधे से अधिक राशि मंत्री की थी। मंत्री को पता था कि कमीशन का पैसा कहां रखा जा रहा है। जहांगीर आलम का मंत्री आलमगीर आलम के घर भी आना-जाना था। संजीव लाल ने इडी के सामने कबूला है कि विभाग में टेंडर मैनेज करने के लिए कमीशन का रेट तीन फीसदी से लेकर 15 फीसदी तक था। मंत्री के चहेते ठेकेदारों का कमीशन कम था। मंत्री के अलावा इडी जल्द ही विभाग में सचिव रह चुके दो आइएएस अधिकारियों को भी समन करेगी। इसके अलावा कम से कम चार अभियंता और दो लाइजनर राजीव कुमार सिंह, मुन्ना सिंह को समन किया जा सकता है। संजीव लाल ने स्वीकारा है कि विभाग में कोई ठेका बिना मैनेज के नहीं दिये जाते थे। फिलहाल संजीव लाल और उनका नौकर इडी की रिमांड पर हैं।