जमशेदपुर। झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती के समर्थन में लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे है। शनिवार को उन्होंने प्रचार प्रसार के दौरान आम लोगो से मिलकर तीर कमान पर 3 नंबर बॉटम दबाकर झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती को जिताने का संदेश दे रहे है। वही केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा 19 मई भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मउभण्डार (घाटशिला) आ रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी 2014 में पहली बार इस देश में प्रधानमंत्री बने। बीते 10 वर्ष बीतने के बाद प्रधानमंत्री पद के अंतिम दौर में झारखण्ड आ रहे हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री रविवार को जहाँ आ रहे हैं वहां देश का सबसे बड़ा ताम्र सम्पदा है।

मउभण्डार व अगल बगल में देश के प्रतिष्ठित हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के कॉपर राखा तांबा खान, सुरदा तांबा खान, मुसाबनी तांबा खान चलता है। केंद्र में सरकार में आने के बाद तीनों खान आपके नितियों के कारण बंद है। हजारों श्रमिकों के साथ उनके हजारों हजार परिवार के लोग दाने-दाने को मोहताज हैं। साथ ही आप को यह भी याद होगा आपके तत्कालिन खान मंत्री नरेन्द्र तोमर आपके हवाले से कहते रहे पुनः खानों को चालु किया जाएगा। बीते 10 वर्षों से यहां के सांसद रहे जो आज आपके प्रत्याशी भी हैं। बार-बार झुठ बोलते रहे हम उत्पादन शुरू करेंगे। आप ही के भाषा का जुमला रट कर सांसद बोलते रहे। लेकिन आज तक कोई भी खदान चालु नहीं हुआ। उन्होंने कहा क्या आपको तांबा खान के इन श्रमिकों के घाव पर नमक और मिर्च छिड़क कर उनके आह से शान्ति मिलेगी? उन्होंने कहा आपको यह भी बता दें आपके तत्कालिन मुख्यमंत्री रघुवर दास जिन्होंने आज उड़िसा के माननीय राज्यपाल हैं और आपके सांसद ने 2014 में धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भूमिपूजन किये व शिलापट्ट लगाए। लेकिन आज तक एक भी ईंट नहीं जोड़ा गया। आप किसलिए आ रहे हैं? क्या आपकी 10 वर्षों की विफलताओं से लोग और आक्रोशित हों। तो आपका बहुत-बहुत आभार व स्वागत है। उन्होंने कहा जमशेदपुर में बीते 10 वर्षों से भाजपा के सांसद रहे उन्होंने कोई ऐसा काम किया हो जिसकी आप चर्चा कर पाएंगे। उन्होंने कहा गालुडीह स्टेशन में जहां पूर्व में इस्पात मेल रूकता था। वह 10 वर्षों से परिचालन क्यों नहीं हो रहा है? आपके सांसद बार-बार कहते रहे टाटानगर से बिहार के सहरसा व टाटानगर से जयनगर भाया दरभंगा ट्रेन का परिचालन शुरू होगा।वह भी आज टाटानगर जक्शन से आगे नहीं बढ़ पाया। 10 वर्षों से झुठ व भ्रम फैला कर श्रमिकों,किसानों को उसके दुर्गति पर छोड़ कर केवल और केवल समाज में विद्वेश व टकराव करा कर शान्ति भंग करना ही यहां कि नियती बन चुकि है। प्रधानमंत्री जी बाज आएं और मउभण्डार में आपकी विफलता के लिए प्रायश्चित करें। अन्यथा लोकतंत्र के इस महापर्व में 25 मई को जमशेदपुर के प्रबुद्ध मतदाता आपको अपने निर्णय से अवगत करवा देगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version