रांची। राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने जामताड़ा में कहा कि आज देश में जो स्थिति बनी हुई है, भ्रमण के दौरान देखा कि जनता कार्यकर्ता से भी आगे है। जनता में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देखने का सपना प्रबल है। अभी तक जो चुनाव संपन्न हुए हैं, उसके हिसाब से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के तुष्टीकरण की राजनीति ने इस देश से ज्यादा इस देश के मुसलमान का बेड़ा गर्क किया है। कहा कि आरएसएस और भाजपा से डरा कर महज एक वोट बैंक बनाकर यहां के मुसलमान को कांग्रेस पार्टी ने अब तक रखा है।
शिक्षा के क्षेत्र में, आर्थिक उन्नति के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की सुविधा यहां के मुसलमान को नहीं मिली। अब यह बात मुसलमान भी समझ रहे हैं, जिसके कारण अल्पसंख्यक समुदाय का भारी समर्थन भाजपा को मिलने जा रहा है। कहा कि बहुत ऐसे लोग हैं, जो हेमंत सोरेन के जेल जाने से नाराज हैं और उन्हें लगता है कि भाजपा ने हेमंत को जेल भेज दिया, पर वहीं इस समाज में ऐसे लोग भी हैं, जो कहते हैं कि जैसा किया है वैसा मिल रहा है। प्रदीप वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए प्रयोग करती रहती है।