रांची। कोडरमा और गांडेय के भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा और अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में भाजपा के स्टार प्रचारकों का धुआंधार प्रचार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को दिलीप वर्मा ने गांडेय के कई इलाकों का दौरा किया। और लोगों से समर्थन की अपील की। भ्रमण के क्रम में जो जहां मिला, भाजपा प्रत्याशी से उसके पांव छूकर आशीर्वाद लेते नजर आएं। और अपने पक्ष में मतदान की अपील करते दिखे। इधर गांवा में ही शुक्रवार को अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में पार्टी के स्टार प्रचारक बाबूलाल मरांडी ने जनसभा को संबोधित किया। और पूर्व के हेमंत सरकार के साथ चंपाई सरकार पर जमकर बरसे, और कहा कि गांव और तिसरी की पहचान सिर्फ माईका कारोबार से रहा, लेकिन दोनों की सरकार ने इसे बर्बाद कर दिया।

किसी हालात का नहीं रखा। और आज दोनों इलाके के मजदूर भूखे पेट मरने के लिए मजबूर है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने माइका चालू कराने को लेकर हर तरह का प्रयास की, लेकिन पूर्व के हेमंत सरकार ने इसे शुरू होने नहीं दिया। नतीजा, पूरा माइका कारोबार बर्बाद हो गया, और उल्टे जो इसे जुड़कर काम करते रहे। उन्हें भी झूठे मुकदमे में जेल भेजा गया। भाजपा नेता बाबूलाल ने कहा कि ये चुनाव तिसरी, गावां और कोडरमा के माइका कारोबार को शुरू करने का रास्ता खोलेगा। वहीं जनसभा में धनवार के भाजपा नेता सह पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह, भाजपा नेत्री उषा कुमारी समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इधर अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में ही सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव ने शुक्रवार की देर शाम देवरी के पर्वतोडीह, मंझलाडीह, ढेंगाडीह समेत कई इलाकों में तूफानी चुनाव प्रचार और रोड शो किया। और लोगों से अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में मतदान की अपील किया। इस दौरान काफी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version