रांची। भारी मात्रा में कैश बरामदगी के बाद झारखंड में एक बार फिर राजनीति तेज हो गयी है। झारखंड सरकार के मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये के नोट बरामद किए गए हैं। भाजपा ने कैश बरामदगी के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की गठबंधन जिली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा का कहना है कि इस सरकार ने झारखंड को लूटखंड में बदल दिया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नोटों की बरामदगी के बाद हेमंत और कल्पना सोरेन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री जेएमएम- कांग्रेस के जिस ‘लूट मॉडल’ की बात कर रहे थे, उसे इन रुपयों ने सत्यापित कर दिया है। लगता है गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के हक मारकर लूटे हुए इन्हीं पैसों से कांग्रेस अपने शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही है।