हजारीबाग। हजारीबाग के पूर्व सांसद सह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने शुक्रवार को हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड के पाराटाण्ड,बेलगड्डा,नवादा, कण्डसार, पेलावल सहित कई गांव का दौरा किया । मेहता ने कहा कि झारखंड में विस्थापन एवं बेरोजगारी एक ज्वलंत समस्या है। इस समस्या पर न तो भारतीय जनता पार्टी और उसके घटक दल आवाज उठा रहे हैं। न हीं कांग्रेस झामुमो या उनके घटक दल समस्या को निजात करना चाहते हैं। झारखंड में विस्थापन और शिक्षित बेरोजगारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों झूठी आश्वासन देकर सत्ता पर काबिज होती हैं और जनता की समस्या को दरकिनार कर काम करती है। 2014 में भाजपा की सरकार जब नहीं बनी थी। उस समय भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी कह रहे थे, कि विदेशी बैंकों में जो भी काला धन है। उसे वापस लाया जाएगा। गरीबों के खाते में 15 लाख रुपैया दिया जाएगा। लेकिन आज तक इन्होंने न तो काला धन वापस लाया न ही 15 लाख किसी गरीब के खाते में आया। बल्कि महंगाई को बढ़ाकर गरीबों का खून चूसने का काम किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version