गोड्डा। जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहरमा-पिरोजपुर बायपास रोड में शिव एक टाइल्स-मार्बल दुकान में छापेमारी की गई, जहां 20 लख रुपए नगद तथा पांच किलो गांजा बरामद किया गया।
बीडीओ सह सीओ अभिनव कुमार की उपस्थिति में की गई छापेमारी में 20 लख रुपए नगद तथा पांच किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ, गांजा बरामद किया गया है। मामले में पूछताछ के लिए तीन संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार छापेमारी करने गई पुलिस के साथ जॉनसन टाइल्स शोरूम के मालिक धर्मेंद्र शाह के पुत्र रामजतन शाह के साथ पुलिस की हाथापाई भी हुई।