रांची। राजधानी में बाइकर्स गैंग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वारदात-दर-वारदात पुलिस की पोल खुल रही है। सड़क पर बाइकर्स गैंग का आतंक बढ़ गया है। हाइवे पर महिलाओं के साथ स्नैचिंग की घटना के बाद लोगों में भय का माहौल है। पुलिस इन वारदातों से निपटने में विफल साबित हो रही है। गिरोह में नये उम्र के लड़के हैं। बाइकर्स गिरोह अलग-अलग क्षेत्रों से आते और घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। आलम यह हो गया है कि अगर आप इन दिनों खासकर महिलाएं अकेले सड़क पर घूमने का मन बना रही हैं, तो जरा संभल जाये, क्योंकि इन दिनों बाइकर्स गैंग का आतंक है।

बाइकर्स हवा की तरह आते हैं और गले से सोने की चेन लेकर फरार हो जा रहे हैं। इससे राजधानी की महिलाओं का चैन छीन गया है। कुछ दिन पहले सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में बाइकर्स गैंगे रुपये का थैला लेकर फरार हो गया। यह घंटना अभी लोग भूल ही रहे थे कि बुधवार की शाम बाकइर्स ने दो और घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। हम आपको ये बात डराने के लिए नहीं, बल्कि सावधान करने के लिए बता रहे हैं। बाइकर्स गैंग ने चुटिया और हिंदपीढ़ी में महिला का चेन गले से छीन लिया। यह दोनों घटना बुधवार की शाम हुई है। बाइकर्स गैंग जहां चुटिया थाना क्षेत्र के महादेव मंडा के पास पुष्पा देवी नाम की महिला का चेन छीनकर फरार हो गया। वहीं दूसरी घटना हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सेंट्रल स्ट्रीट में हुई है। बाइक सवार अपराधियों ने सचिव रैंक से रिटायर एक अधिकारी की पत्नी सिद्दिका के गले से चेन छीन लिया। बताया जाता है कि रिटायर सचिव रैंक के अधिकारी संवैधानिक पद पर रह चुके एक बड़े व्यक्ति के सचिव रह चुके हैं।

दोनों घटनाओं की जानकारी पुलिस को है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है, ताकि अपराधियों का पता चल सके। जानकारी के अनुसार दोनो घटना को अंजाम बाइक पर सवार दो अपराधियो ने दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version