पाकुड़। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन संथाल परगना की राजनीति में अपने जोरदार भाषणों के जरिए गरमाहट पैदा करने में कल्पना सोरेन सफल रहीं। पाकुड़ के रहसपुर ईदगाह मैदान और हिरणपुर के फुटबॉल मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कल्पना ने बीजेपी पर जम कर निशाना साधा और कहा यह देश जनता जनार्दन का है। उन्होंने कहा कि संथाल परगना की तीनों सीटें इंडिया गठबंधन की झोली में आयेंगी और दिल्ली में इंडिया गटबंधन की सरकार बनेगी।
कहा कि देश की जनता जुमलेबाज सरकार से ऊब गयी है, तंग आ गयी है और इस बार केंद्र की जुमलेबाज सरकार को उखाड़ कर इंडिया गठबंधन की सरकारी बनेगी। कहा कि 2014 से जुमलेबाजी से लोग तंग आ गये हैं और अब वक्त आ गया है इन्हें उखाड़ फेंकना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि 1 जून को अधिक से अधिक लोग अपना मतदान का प्रयोग करें और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को मजबूती से जीत दिलायें, ताकि केंद्र में सरकार बने और हेमंत सोरेन जेल से बाहर आयें। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्याम यादव सहित पार्टी के पदाधिकारी, कांग्रेस के पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।