साहिबगंज। राजमहल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ताला मरांडी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी मौजूद रहे। नामांकन के बाद सिदो कान्हू स्टेडियम में विशाल जनसभा का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और महामंत्री कर्मवीर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। बता दें कि राजमहल में 1 जून को मतदान होना है। यहां ताला मरांडी का मुकाबला झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा से होगा।

ऐतिहासिक मतों के साथ जीत हासिल करेंगे ताला मरांडी- अमर बाउरी
ताला मरांडी के नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुये अमर बाउरी ने कहा कि बीजेपी ने झारखंड के कुल 14 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर निकली है। उसी तरह से देशभऱ में 400 पार का लक्ष्य हमने रखा है। तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये बीजेपी मैदान में है। आज राजमहल सीट के लिए ताला मरांडी ने पर्चा दाखिल किया। हम भारी बहुमत से जीतेंगे। झारखंड के 14 सीट हम जीतेंगे। ताला मरांडी जी भी राजमहल से ऐतिहासिक मतों के साथ जीत हासिल करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version