नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर हुई मारपीट एवं बदसलूकी के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। भाजपा ने कहा कि केजरीवाल अपने निजी सचिव बिभव कुमार के बचाव में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं लेकिन स्वाति मामले में चुप्पी साधे रखते हैं। यह समझ से परे है। पार्टी ने कहा कि केजरीवाल को जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए कि कैसे उनके घर में एक महिला के साथ बदसलूकी हुई।

भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल से पूछा कि पहले तो वो आम आदमी की तरह सबसे मिलने की बातें किया करते थे, अब वे अपने शीश महल में ऐसे बंद होकर बैठें हैं कि उनसे मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है। जिस दिन स्वाति के साथ मारपीट हुई उस दिन के सभी अपॉइंटमेंट जनता के सामने आना चाहिए कि वे काफी व्यस्त थे। उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री के पास जेड श्रेणी की सुरक्षा है तो ऐसे व्यक्ति के घर के अंदर कोई भी बिना अनुमति के कैसे अंदर जा सकता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिभव को बचाने में लगी हुई है और स्वाति को भाजपा का एजेंट बता रही है।

भाजपा नेता साजिया इल्मी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर ज्ञान देने वाले लोग स्वाति मामले में खामोश हैं। स्वाति सबसे पुरानी नेता हैं, बीस साल से केजरीवाल के साथ में काम कर रही हैं। अब उन्हें भाजपा का एजेंट बताया जा रहा है। उस घटना की आंशिक सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक की गई है। उसके बाद 14 मई को बिभव अपने फोन को फॉर्मेट कर देते हैं। दो वीडियो के अंतराल में शीश महल में क्या कुछ हुआ उसका वीडियो डीलीट कर दिया गया। साफ है यह पार्टी महिला विरोधी है और इसका ठीकरा भाजपा पर फोड़ा जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version