– 6 लापता लोगों की तलाश जारी

राजपीपला। गुजरात के नर्मदा जिले के राजपीपला के समीप पोइचा घूमने गए 7 लापता लोगों में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मंगलवार को यहां नर्मदा नदी में 8 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए थे। इनमें से एक व्यक्ति को बचा लिया गया था, बाकी 7 लोगों का कुछ पता नहीं चला था। घटना के 19 घंटे बाद बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला है।

नर्मदा जिले के पोइचा स्थित नर्मदा नदी में मंगलवार को 8 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से 1 व्यक्ति को बचा लिया गया था, जबकि 7 लोग लापता हो गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर एनडीआरएफ, वडोदरा फायर ब्रिगेड और स्थानीय नाविकों ने लापता लोगों की खोजबीन शुरू की थी। मंगलवार दिन भर की खोज का कोई नतीजा नहीं निकलने पर रात 9 बजे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। बुधवार सुबह फिर खोजबीन शुरू की गई तो एक युवक का शव मिला। मृतदेह भावेश हडिया का होने की जानकारी मिली है। अभी 6 लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मूल अमरेली के निवासी और सूरत में बसे 10 लोग मंगलवार सुबह नर्मदा जिले के पोइचा घूमने गए थे। इस दौरान इनमें से 8 लोग नर्मदा स्नान को गए। यहां पानी की तेज धार में 8 प्रवासी बह गए। इनमें तीन बच्चे भी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राजपीपला शहर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वडोदरा फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम भी राहत और बचाव में जुट गई थी। लापता प्रवासियों में भरत बलदाणिया, अर्णव बलदाणिया (12), मेत्रक्ष बलदाणिया (15), व्रज बलदाणिया (11), आर्यन जीजाला (07) और भार्गव हदिया (15) हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version