रांची । लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से झारखंड कोरियर एसोसिएशन ने 25 मई को रांची में कुरियर सेवा बंद रखने की घोषणा की।

एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम मित्तल ने बताया कि रांची में मतदाताओं को प्रोत्साहन देने के लिए फ्री कोरियर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मेन रोड विष्णु टॉकिज लेन स्थित स्वाति कुरियर ने मतदान में भाग लेने वालों को एक कुरियर मुफ्त की सुविधा की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि लोग इस ऑफर का 31 मई तक लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए उन्हें अंगुली में स्याही के निशान दिखाना होगा। साथ ही अपना आधार या वोटर आईडी कार्ड लाना होगा। इसके बाद 50 ग्राम तक का नॉर्मल लिफाफा ऑल इंडिया में कहीं भी फ्री भेज सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version