अररिया। अररिया नगर थाना क्षेत्र के त्रिशुलिया घाट के पास अज्ञात युवक का गला रेतकर हत्या किया हुआ शव बरामद किया गया।सूचना के बाद मौके पर एसपी अमित रंजन और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया।हत्या के उद्भेदन को लेकर एफएसएल और श्वान दस्ता टीम की मदद ली जा रही है।
एसपी ने मामले के खुलासे को लेकर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया है।जो वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेकर मामले का खुलासा करने का काम करेगी।शव के शिनाख्त करने के लिए पुलिस की ओर से मृतक के चेहरे को विभिन्न थाना के साथ सोशल मीडिया पर डाला गया है।मामले में।नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मामले को लेकर मौके पर पहुंचे एसपी अमित रंजन ने बताया कि घटना की जांच के लिए भागलपुर से फॉरेंसिक साइंटिफिक लैबोरेट्री की टीम के साथ-साथ श्वान दस्ता की टीम को लगाया गया है। मामले के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ राम पुकार सिंह के अगुवाई में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया है तथा शव के शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया के साथ अन्य का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने शीघ्र ही मामले के खुलते कर लिए जाने का दावा किया।