पूर्वी चंपारण। जिले के नेपाल सीमा से सटे रक्सौल शहर में चुनाव के पूर्व 94 लाख से अधिक कैश रुपये बरामद किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी कांतेश मिश्रा ने निर्देश पर मोतिहारी पुलिस ने रक्सौल में हुंडी व मीठा कारोबारी ध्रूव साह के घर से 70 लाख से अधिक कैश रुपए बरामद किया है। इसके बाद अब पुलिस यह मालूम करने में लगी हुई है कि आखिर यह कैश किस काम के लिए रखे गए थे। कहीं इसका उपयोग चुनाव करने की तैयारी तो नही थी। बताया जा रहा है कि,पुलिस को यह सुचना मिली थी की रक्सौल के सीमावर्ती शहर के नागा रोड में हुंडी व मीठा कारोबारी ध्रूव साह के घर नगद 50 लाख से रुपये रखा गया है।जिसका उपयोग चुनावी में भी हो सकता है।
सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एएसपी सदर के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम ध्रुव साह के घर पहुंच कर रुपए के साथ नोट गिनने वाले मशीन जब्त किया है,साथ ही पुलिस कारोबारी और उनके सहयोगी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,और इस मामले की सुचना आयकर विभाग के टीम को देते हुए अग्रेतर कारवाई में जुटी है।