रांची। झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के शिक्षकों को पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। वेतन नहीं मिलने कारण भी शिक्षकों को नहीं बताया गया है। किसी को नहीं पता कि उन्हें वेतन क्यों नहीं मिल रहा है। इस विश्वविद्यालय में 12 आवश्यकता आधारित शिक्षक हैं। इनकी नियुक्ति पिछले वर्ष नवंबर में 11 माह के अनुबंध पर हुई थी। इन सभी की नियुक्ति जेआरएसयू अधिनियम के अनुसार की गयी थी। इसके तहत इन्हें महीने में 64 घंटी लेनी है। इसके लिए प्रति कक्षा 900 रुपये और 57,700 रुपये वेतन निर्धारित है। शिक्षकों का कहना है कि वेतन के भुगतान में शुरू से ही समस्या आ रही है। इन सभी शिक्षकों को हर घंटी 900 रुपये की मामूली राशि का भुगतान किया जा रहा है, जो यूजीसी के गाइडलाइंस के अनुसार 1500 रुपये प्रति कक्षा से बहुत कम है। नियुक्ति के बाद उन्हें वेतन फरवरी में मिला, जिसमें एक-दो शिक्षकों को छोड़ शेष का वेतन कट कर आया, जिसका कोई स्पष्ट कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने नहीं दे पाया। कई शिक्षकों का 16,000 से अधिक वेतन कट गया। वहीं, मार्च से लेकर मई तक के वेतन का भुगतान इन शिक्षकों को नहीं किया गया है। इससे उनके समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version