नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में लगी आग की घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने की घटना के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से 2 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने की घटना हृदय विदारक है। इस अविश्वसनीय कठिन समय में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। वे प्रार्थना करते हैं कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि दिल्ली के अस्पताल में आग लगने की घटना हृदय विदारक है। उनकी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के विवेक विहार सी ब्लॉक स्थित बेबी केयर न्यू बोर्न अस्पताल में शनिवार देर रात 11.30 बजे आग लग गई। आग में झुलसने के चलते सात नवजात की मौत हो गई। अस्पताल के पहले तल पर भर्ती 12 नवजात शिशुओं को बचाव अभियान चलाकर इमारत से निकाला गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version