रांची। भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा है कि वह शिक्षा को प्रोत्साहित करेंगे। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगायेंगे और ट्यूशन फीस, बस फीस, फील्ड विजिट फीस, स्पोर्ट्स फीस के नाम पर अभिभावकों से चल रही लूट को हर हाल में रोकेंगे। कहा कि निजी स्कूलों को जिम्मेदार बनाया जायेगा। अधिकांश स्कूल अपने नाम को भुना रहे हैं। भांति-भांति की फीस लिये जा रहे हैं और पढ़ाई गायब। यह उनका अहम एजेंडा है कि पढ़ाई के नाम पर जो धन वसूली का खेल खेला जा रहा है, उसे रोका जाये।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों की स्थिति भी ठीक नहीं है। कहीं बच्चे नहीं तो कहीं शिक्षक नहीं। शिक्षक भी लापरवाही बरतते हैं। अपने अधिकार की बात तो करते हैं, कर्तव्य की बात भी उन्हें करनी चाहिए। पैसा भरपूर चाहिए लेकिन क्लास लेने के नाम पर छुट्टी ले लेते हैं। सेशन टाइम से नहीं है। अगर रांची की जनता ने उन्हें मौका दिया, तो वह पूरा प्रयास करेंगे कि केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी और निजी स्कूलों का सिस्टम हो जाये। इससे पूर्व श्री तिवारी हरमू, लाइन टैंक रोड और मेन रोड का दौरा कर जनसंपर्क किया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version