अररिया। अररिया जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को जमीन संबंधित विवादों के मामले के निबटारे को लेकर जिले के विभिन्न थानों में जनता दरबार का आयोजन शनिवार को किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न थानों में जमीनी विवादों को लेकर दोनों पक्षों को बुलाकर जमीन संबंधित कागजातों के अवलोकन उपरांत आपसी सहमति के बाद दर्जनों मामलों का निबटारा किया गया।

मौके पर संबंधित थाना के थानाध्यक्ष,पुलिस अधिकारी के साथ अंचल कार्यालय से सीओ, सीआई और कर्मचारी उपलब्ध थे। जिले में प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को सभी थाना में जमीन विवाद के निबटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।जहां पुलिस के साथ अंचल कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में आपसी सहमति के बाद मामले का निबटारा किया जाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version