रांची। मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर समेत कई लोगों ठिकानों पर इडी ने सोमवार को छापेमारी की थी। दूसरे दिन मंगलवार को इडी की टीम ने पांच नये ठिकानों पर रेड मारी। छापेमारी के दौरान डोरंडा के शुक्ला कॉलोनी में रहने वाले कॉन्ट्रेक्टर राजीव कुमार सिंह के घर से इडी ने डेढ़ करोड़ बरामद किये है।
इडी ने जहांगीर के घर से 35.23 करोड़ नगद किये थे बरामद
गौरतलब है कि इडी ने सोमवार की सुबह मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल, उसके नौकर जहांगीरक समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी, जो देर रात तक चली। इस दौरान संजीव लाल के सहायक जहांगीर के घर से इडी ने 35.23 करोड़ नकद बरामद किये थे। वहीं संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से तीन करोड़ बरामद हुए। देर रात छापेमारी के बाद संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया था।