आजाद सिपाही संवाददाता
साहिबगंज। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोबिन हेंब्रम ने मंगलवार को अपना नामांकन किया। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में होने वाले राजमहल लोकसभा क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही साहिबगंज में उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया हो गयी है। नामांकन के पहले ही दिन मंगलवार को बोरियो से झामुमो के विधायक रहे लोबिन हेंब्रम अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बगावत कर झामुमो के विरोध में अपनी किस्मत आजमाने लोक सभा चुनाव में राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निवार्ची पदाधिकारी हेमंत सती के समक्ष अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। जेएमएम पहले ही राजमहल लोक सभा सीट से प्रत्याशी के रूप में विजय कुमार हांसदा को चुना है। जेएमएम के खिलाफ लोबिन हेंब्रम इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर गये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version