रांची । टेंडर कमीशन घोटाला मामले में गिरफ्तार मंत्री आलमगीर आलम के बाद अब आइएएस अधिकारी मनीष रंजन को इडी ने समन भेजा है। उन्हें 24 मई को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया है। इडी को जो दस्तावेज मिले हैं, उसमें किसी मनीष का जिक्र था। इसके बाद इडी को शक हुआ है कि यह तत्कालीन ग्रामीण विकास सचिव और वर्तमान में भवन निर्माण सचिव मनीष रंजन हो सकते हैं। इडी के अनुसार, ग्रामीण विकास विभाग में हुए टेंडर कमीशन घोटाले में चीफ इंजीनियर से लेकर मंत्री आलमगीर आलम तक कमीशन फिक्स था। टेंडर से मिले कमीशन के रुपये बांटने के लिए सिंडिकेट के लोग कोडवर्ड का इस्तेमाल करते थे। इस मामले में गिरफ्तार संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर की 14 दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। इसी दौरान कोर्ट में इडी ने एक्सेल शीट में कमीशन का पूरा ब्योरा पेश किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version