रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम मामले में इडी ने हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद और कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मी तापस घोष और संजीत कुमार से इडी तीन दिनों तक पूछताछ करेगी। सोमवार को कोर्ट ने इसको अनुमति दे दी है।
बीते गुरुवार को इनकी गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद इन्हें कोर्ट के समक्ष पेश करने के दौरान इडी ने तापस, संजीत और इरशाद अख्तर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का आग्रह किया था। बता दें कि इडी ने गुरुवार को तीनों को समन भेजकर रांची स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। कई घंटों तक चली पूछताछ के बाद देर रात तीनों की गिरफ्तार कर लिया गया था।