-मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया सभा स्थल का निरीक्षण
चतरा। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बुधवार को दोपहर 12 बजे हंटरगंज के हाईस्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। तेजस्वी यादव महागठबंधन से चतरा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के एन त्रिपाठी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। साथ ही महागठबंधन प्रत्याशी से नाराज चल रहे यादव समाज के लोगों को एक मंच पर लाने तथा आपसी गिला-शिकवा दूर कराकर महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने और कराने को लेकर मंत्र फूंकेंगे। तेजस्वी यादव के सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए राजद नेता सहित महागठबंधन के सहयोगी पार्टी के नेता काफी मेहनत कर रहे हैं। झारखंड में राजद कोटे से एकलौते मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का चुनावी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। तथा आकर्षक मंच बनाने समेत कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने हेलिपैड का भी निरीक्षण किया तथा सभा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में आने की अपील किया तथा ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को लाने की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अनेक निर्देश दिया। ज्ञात हो कि राजद के कार्यकर्ताओं ने चतरा लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी देने की लगातार मांग कर रहे थे। लेकिन महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी देने से राजद खेमे में मायूसी थी। जिसके कारण राजद समर्थकों में नाराजगी थी। जिसके कारण रांची में आयोजित उलगुलान रैली में कांग्रेस प्रत्याशी एवं चतरा के राजद नेता के बीच मारपीट की घटना घटी। जिसके कारण यादव नाराज हो गये थे। हालांकि पिछले दिनों कांग्रेस प्रत्याशी के एन त्रिपाठी ने सार्वजनिक तौर पर मारपीट की घटना के लिए माफी मांग कर यादवों को मना लिया है। लेकिन इस नाराजगी को शत-प्रतिशत दूर कर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए यादव और मुसलमान को एक साथ लाकर डैमेज कंट्रोल के लिए तेजस्वी की जनसभा को अतिमहत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, सीपीएम, झारखंड मुक्ति मोर्चा के अलावे अन्य घटक दल के कई दिग्गज नेता व कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।