हजारीबाग। जीएम इंटर महाविद्यालय, इचाक में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। मजबूत लोकतंत्र- सबकी भागीदारी थीम के तहत ये कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है।

निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम का प्रमुख लक्ष्य निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। स्वीप कार्यक्रम व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के लिए एक संक्षिप्त नाम है, यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता बढ़ाने और मतदाता साक्षरता का समर्थन करने के लिए भारत के चुनाव आयोग का प्रमुख कार्यक्रम है। निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से भारतीय चुनाव के दौरान सभी योग्य लोगों को मतदान करने और एक जानकार विकल्प बनाने के लिए प्रेरित करके भारत में एक सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। साथ ही भारत के मतदाताओं को संगठित करना और मतदान प्रक्रिया की सरल समझ के साथ उनकी मदद करना एवं सामाजिक समानता का निर्माण करना है।

निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया। साथ ही साथ मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशबू कुमारी द्वितीय स्थान पूजा कुमारी और तृतीय स्थान में पीहू कुमारी तथा ज्योति कुमारी का रहा, वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में गंगा कुमारी और सैनू कुमारी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version