पलामू। जिले के छतरपुर नगर पंचायत अंतर्गत ठाकुरबाड़ी मंदिर के नजदीक छत्तरपुर निवासी व्यवसायी रितेश कुमार आनंद उर्फ राजा गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है। खाटिन निवासी संतोष गुप्ता को गोली मारने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और व्यवसाई को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर यह धमकी दी गई है। व्यवसायी रितेश ने मंगलवार को बताया कि फोन पर धमकी देते हुए 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। नहीं देने पर शाम तक गोली मारने की चेतावनी दी गई है। इस मामले के लिए छत्तरपुर थाना में आवेदन देकर थाना प्रभारी से जानमाल की गुहार लगाई है।

ठाकुरबाड़ी मंदिर बस स्टैंड के कपड़ा व्यव्सायी रितेश कुमार आनंद ने अपने परिजनों पर धमकी दिलवाने के आरोप लगाया है। आवेदन में उन्होंने बताया है कि 6 मई 2024 को सुबह 9.35 बजे मोबाइल नंबर 8864077366 से उसके मोबाइल नंबर 7992344513 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 5 लाख रंगदारी की मांग की गयी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

उन्होंने लिखा है कि चाची सुमन गुप्ता पति संतोष कुमार गुप्ता से जमीन विवाद में पांच मई को बीच विवाद हुआ था। उन्होंने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा है कि हमारी हत्या कभी भी ये लोग करा सकते हैं, इसलिए थाना प्रभारी से त्वरित जांच-पड़ताल कर कर दोषियों पर करवाई करने का आग्रह किया है। इस मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि इस सिलसिले में आवेदन मिला है। जांच के लिए निर्देशित किया गया है। जांच के बाद मामले को स्पष्ट किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version