जलपाईगुड़ी। मेटेली ब्लॉक के डांगी डिवीजन के चाय बागानों पर हाथियों का हमला लगातार जारी है। बुधवार देर रात हाथी ने बागान पर फिर एक बार हमला कर पांच मजदूरों के आवास को ध्वस्त कर दिया। वहीं, घर में रखा खाना और फर्नीचर नष्ट कर दिया है। हाथी के हमले में कई ग्रामीण बाल-बाल बच गए। चाय बागानों पर लगातार हाथियों के हमले से ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ गुस्सा प्रकट किया है।
ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार की देर रात एक जंगली हाथी निकटवर्ती खरियार बंदर जंगल से निकलकर डांगी डिवीजन चाय बागान में आ गया। हाथी ने बागान के पूर्णिया लाइन के पुनु उरांव, शांति गंझू, जितिया उरांव और रुदन लोहार के घरों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद वापस जंगल की ओर चला गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने नुकसान के मुआवजे के साथ-साथ हाथियों को बागान में प्रवेश करने से रोकने के लिए वन अधिकारियों द्वारा नियमित गश्त की मांग की है। इधर, वन विभाग ने ग्रामीणों को उक्त इलाके में गश्त करने का आश्वासन दिया गया है।